प०बंगाल(WEST BENGAL): आसनसोल के बर्णपुर इलाके मे स्थित रहमत नगर के रहने वाले रानीगंज के पूर्व तृणमूल विधायक सोहराब अली के घर IT ने केंद्रीय बलों के साथ सुबह पाँच बजकर 20 मिनट पर छापेमारी हुई, जिसके बाद थोड़ी ही देर के बाद यह पता चला की बर्णपुर के धर्मपुर के रहने वाले तृणमूल नेता सह बिजनेस मैन इम्तियाज अहमद के घर व उनके कार्यालय पर भी छापेमारी हुई है,
इसके आलावा तृणमूल के इन दोनों नेताओं के कोलकाता स्थित पार्क स्ट्रीट व तपसीया मे भी केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने छापेमारी की है, इसके आलावा आसनसोल के एक और बड़े कारोबारी महेन्द्र शर्मा के घर और कार्यालय सहित तृणमूल नेता इम्तियाज अहमद के एक करीबी सुजीत सिंह के घर पर भी IT की छापेमारी चल रही है,
हम बताते चलें की तृणमूल के यह दोनों नेता आसनसोल मे काफी प्रभावशाली नेताओं मे से एक जाने और पहचाने जाते हैं, तृणमूल के पूर्व विधायक सोहराब अली की पत्नी नर्गिस बानो अभी वर्तमान मे आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 82 से तृणमूल पार्षद भी हैं,
इसके आलावा तृणमूल के यह दोनों दिग्गज नेता एक बड़े कारोबारी भी हैं जिनका विभिन्न का आसनसोल सहित कोलकाता तक कारोबार फैला है …
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट