IPL 2025 अब अपने आखिरी मोड़ पर है, लेकिन इस बार सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति और शौर्य की भी गूंज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुनाई देगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल के समापन समारोह को “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और सशस्त्र बलों की बहादूरी को समर्पित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने PTI से बातचीत में बताया कि समापन समारोह के लिये थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख को खास तौर पर न्योता दिया गया है। उन्होंने कहा “हमारे सशस्त्र बलों की निस्वार्थ सेवा, साहस और राष्ट्र रक्षा की भावना को सलाम करते हुये इस समारोह को उन्हें समर्पित करना हमारा कर्तव्य है।” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समारोह की शुरुआत भारतीय सेना के बैंड की प्रस्तुति से होगी। इसके बाद राष्ट्रगान और एक विशेष वीरता प्रदर्शनी होगी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां दिखाई जायेंगी। इसके बाद होगा संगीत, रोशनी और रंगों का भव्य आयोजन। तीन जून को होने वाला फाइनल मैच सिर्फ ट्रॉफी की लड़ाई नहीं होगी, वह भारत की संप्रभुता और वीरता को नमन करने का पर्व भी होगा।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

