धनबाद(DHANBAD): वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री राहुल गांधी की धनबाद में आयोजित होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट का निरीक्षण किया।
पदाधिकारियों ने धनबाद जिले की बॉर्डर, श्री राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल, गोविंदपुर, सरायढेला, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ तक यात्रा के निर्धारित रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार सहित संबंधित थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
