धनबाद (DHANBAD):राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में 28 जनवरी को बालिका विभाग की दीक्षा समारोह संपन्न हुई कार्यक्रम की शुरुआत मांँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर , सरस्वती वंदना के साथ हुई ।मुख्य अतिथि डॉ कृतिका श्रीवास्तव विद्यालय के पूर्व छात्र रहीं ,जो कि रांँची रिम्स में एमडी कर रही हैं ,उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को मार्गदर्शन स्वरूप छात्राओं के बीच साझा किया, उन्होंने कहा यह भी कहा कि सफलता पाने के लिए मानसिक शांति, विनम्रता और एकाग्रता परम आवश्यक है ।
विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए जीवन में अनुशासन के महत्त्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि सदैव मुस्कुराहट के साथ परिश्रमरत रहेंगे तो सफलता आपकी कदम चूमेगी ।विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने दीक्षा समारोह के आगंतुक अतिथियों का परिचय करते हुए कार्यक्रम की भूमिका दी ।

प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने छात्राओं को दीक्षा प्रदान करते हुए कहा कि तुम श्रेष्ठ व्यक्तियों का यथायोग्य सम्मान किया करो । उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को धर्मशील, कर्मशील, विचारशील व सरल हृदय जन जैसा व्यवहार करना चाहिए ।कार्यक्रम के दौरान छात्रा श्रुति ने एकल गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । इसके साथ ही विधि ,तनु प्रिया, श्रुति श्री, रहिमा, स्तुति रेणुका ,दिया, भूमि, रिया ने अपने उद्गार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, सहसचिव दीपक रुईया ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, सुधा खेतान, संजय मोर, श्याम पसारी , प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा ,उप प्राचार्य मनोज कुमार ,प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएंँ इस कार्यक्रम के साक्षी बने ।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..