आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल आसनसोल के बीएनआर स्थित रबिन्द्र भवन मे आयोजित तृणमूल की कर्मी सभा मे शामिल होने आए आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान मे हो रही इंडिया गठबंधन की विशाल सभा को लेकर कहा की इंडिया गठबंधन की हो रहे सभा भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा हिंदुस्तान मे चल रही जुमलों की सरकार पुरानी गारंटी तो पूरा की नही अब नई गारंटी लेकर सामने आई है ध्यान भटकाने के लिए,उन्होंने झारखण्ड और दिल्ली के सीएम की गिरफ़्तारी को लेकर कहा की जिस तरह इनलोगों की गिरफ्तारियां हो रही है उन गिरफ़्तारीयों से हकीकत और मुद्दों से भटकाने के लिए हैं।
उन्होंने कहा आज उसका एक प्रबल नमूना सामने आया है जो दिखाई पड़ रहा है, भरपूर ताकत के साथ जिसमे तृणमूल शामिल होने तृणमूल के बिद्वान नेता ड्रेकओबरायण गए हुए हैं।
उस सभा मे भारत के चाणक्य सरद पवार जी हैं, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव सहित कई बड़े -बड़े अच्छे नेता वहाँ पहुँचे हुए हैं इंडिया ब्लॉक मे जो आने वाले समय मे बहोत बड़ा घातक साबित होगा भाजपा के लिए।
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट….
