ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन का चौथा दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी..

झरिया(JHARIYA):। केंद्र व राज्य सरकार के उपेक्षात्मक रवैया के खिलाफ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डिलर्स फेडरेशन के तहत 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल पर 1जनवरी 2024 से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चले जाने से देश के लगभग 80 करोड़ जनता को निवाला छीन जाने की डर सताने लगी है।

एक ओर जहां भारत सरकार देश के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं के साथ साथ अनाज वितरण करवाकर समुचित व्यवस्था करने में लगी हुई है। वही देश के अंदर जनवितरण प्रणाली दुकान चलाने वाले दुकानदारों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

फेयर प्राइस शॉप डिलर्स एसोसिएशन धनबाद के जिला सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तो गरीबों को अनाज दुकानदारों के माध्यम से देने का काम किया लेकिन जिन दुकानदारों के माध्यम से पहुंचवाया उन्हें उनकी नियुंतम मजदूरी आज तक नहीं देने का काम किया।

कई वर्षो से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को 1रुपया कमीशन पर काम लिया जा रहा है जो नियुन्तम मजदूरी से भी कम है। सरकार को अगर कमीशन पर काम करवाना है तो पर क्विंटल 300 कमीशन दे नही तो 30 हजार मानदेय निर्धारित करे।

अनुकंपा के नियमों को पूर्व की भाती लागू करे। करोना काल में बाटे गए पीएमजीकेएवाई का 10से 12 माह का बकाया कमीशन जल्द भुक्तान करे। करोना काल में डिलरों से लिए गए खाली जूट बोरा का भुक्तान करे।

दुकान मे लगाए गए ई पॉश मशीन मे 2 जी के जगह 5 जी की सुविधा प्रदान करे। राशन वितरण के अलावे लिए गए अन्य कार्य का भुक्तान करो। प्रशासन द्वारा डिलरों का शोषण बंद करो।डिलरों को सही वजन में खाद्यान्न आपूर्ति करना होगा। आदि मांगों को जबतक पुरा नही किया जायेगा तबतक हड़ताल अनिश्चित कालीन जारी रहेगा।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *