धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 24.01.24 को माननीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी एवं माननीय विधायक श्री केदार हाजरा द्वारा झारखंड धाम हाल्ट का उद्घाटन एवं झारखंड धाम हाल्ट पर गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा- कोडरमा पैसेंजर स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया |

इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |

इस ट्रेन के साथ-साथ ट्रेन संख्या 03606 कोडरमा- महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल एवं ट्रेन संख्या 03369/03370 मधुपुर- कोडरमा- मधुपुर पैसेंजर स्पेशल का भी ठहराव दिया गया है।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
