होली के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था का SSP ने लिया जायजा, पर्व पर अशांति फैलाने,मंशा रखने वालों को कड़ी चेतावनी,नशे में वाहन चलाने वालों और मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र, डीजे के इस्तेमाल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबन्ध…

धनबाद(DHANBAD) होली पर्व के मद्देनज़र धनबाद में शांति व अमन कायम रखने के लिए धनबाद पुलिस संकल्पित है l इसी उद्देश्य के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में विधि व्यवस्था संधारण हेतु फ्लैग मार्च निकाला गयाl बाइक व पेट्रोलिंग जीप पर सवार पुलिस पदाधिकारीयों ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया l

बाइक पर सवार होकर एसएसपी महोदय पूरे दल बल के साथ निकले और फिर स्टेशन रोड, बैंकमोड़, धनसार, सिटी सेंटर, धैया, मेमको मोड़, हीरापुर समेत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए व्यवस्था का जायजा लियाl

एसएसपी ने जिला वासियों को होली की शुभकामनायें देते हुए शांति व आपसी सौहार्द कें साथ पर्व मनाने की अपील की l इस दौरान उन्होंने होली पर नशा का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों व महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वैसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है l असामाजिक तत्वों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान समाज में अशांति फैलाने की मंशा रखने वालों को किसी कीमत पर बक्शा नही जाएगा l

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली प्रेम व भाईचारे का त्यौहार है, इस दौरान सभी को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना है लिहाजा बिना सहमति किसी को रंग व ग़ुलाल न लगाएं l होली का मतलब ही आपसी सौहार्द व भाईचारे को कायम रखना है l

होली के अवसर पर डीजे साउंड के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध हैl उन्होंने लोगों से अश्लील गीत न बजाने की भी अपील की l आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके अनुपालन कराने हेतु पुलिस कार्यरत है l सुरक्षा व सहयोग के लिए धनबाद पुलिस की टीम हर क्षेत्र में तैनात है l

फ्लैग मार्च में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) कपिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था ) दीपक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (CCR ) सुमित कुमार समेत कई थाना प्रभारी व टाइगर फोर्स के जवान शामिल थे l

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *