सिन्दरी(धनबाद): सिन्दरी कालेज के पास पकौड़ी मोड़ स्थित पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार में दो बाईक आमने-सामने टक्कर मारा । दोनों बाईक पर तीन युवक सवार थे । तीनों युवक घायल हुए जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे एस एन एम एम सी एच धनबाद भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक की गति बहुत तेज थी
नियंत्रण खो देने के कारण दोनों बाईक में आमने-सामने टक्कर हो गई।
घायल युवक की पहचान बुधन पासवान, दीपक कुमार यादव, एवं सूरज कुमार रवानी के रूप में हुई है। दोनों बाईक का नम्बर,JH10 CM 0235 है दूसरा JH10 CN 1773 है। दोनों बाईक क्षतिग्रस्त हो गया है
सिन्दरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त बाईक को थाने ले गई।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरा को उजागर कर दिया है। सड़क चाहे जो भी हो युवाओं के बाईक चलाने का रफ्तार कहीं कम नहीं है यह कारण है कि आयें दिन अनेकों सड़क दुघर्टना हो रही है युवाओं को भी नित्य प्रति दिन हो रही दुर्घटना के प्रति सिख लेना चाहिए और प्रशासन को तेज गति से बाईक चलाने वालों के प्रति कड़ी कदम उठाना चाहिए।
पुलिस बार बार लोगों से अपील करती है कि वे सुरक्षित ड्राइविंग का पालन करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। मगर आज के युवा इस ओर जरा भी ध्यान नहीं देते।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
