धनबाद(DHANBAD) रविवार को कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल मे आयोजित JPSC परिक्षा मे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा दूसरी पाली के परीक्षा का बहिष्कार कर दिया । वही परिक्षा देने आए क अभ्यर्थियों ने DPS स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुऐ बताया कि कुछ परीक्षार्थी स्कूल के अंदर ही थे छात्रों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अंदर से निकले ही नहीं है।

इसी को लेकर परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश व्याप्त था। वहीं परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया जिसे जिला प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से शांत कराया। मौके पर हंगामा करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले गयी।

मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस, एडीएम लॉ एंड आर्डर, डीवाई एसपी लॉ एंड आर्डर, समेत कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रही और परीक्षार्थियों को समझने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट..