धनबाद(DHANBAD)निरसा।निरसा क्षेत्र में लागातार मोटरसाइकिल चोरी को देखते हुए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा SIT टीम का गठन किया गया जिसमें निरसा अनुमंडल पुलिस पादाधिकारी रजत माणिक बाखला,गोबिंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद,निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार एवं गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नितीश कुमार को SIT में शामिल किया गया.
वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के पास फौजी ढाबा के समीप SIT टीम द्वारा एक अभियुक्त मोहित कुमार रजक को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिसके आधार पर निरसा थाना कांड संख्या 79/24 दिनांक 16 मार्च धारा 413/414 भा०द०वि० दर्ज किया गया है,अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त मोहित कुमार रजक की निशानदेही पर एसआईटी टीम द्वारा गोविंदपुर थाना अंतर्गत कृष्ण यादव उर्फ मयंक के घर से फर्जी नंबर लगा BR21S- 5522 हीरो पैशन प्रो i3S बरामद किया गया साथ ही अभियुक्त मोहित कुमार की निशानदेही पर एक टेम्पो प्याजो हरा पीला रंग का मनसा राम महतो के घर के सामने से बरामद किया गया.
अभीयुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में निरासा एवं गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी का मोटरसाइकिल बेचते हैं इन्ही मुद्दे को लेकर रविवार को निरसा SDPO रजत माणिक बाखला द्वारा निरसा थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई अभियुक्त को जेल भेजा गया।
जप्त प्रदर्श:-
बिना नंबर का हीरो पैशन प्रो०, हीरो पैशन प्रो० 13s जिसका फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेचिस नंबर दर्ज है, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला पल्सर मोटरसाइकिल,एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन एवं एक प्याजो टेंपो को जप्त किया गया है।
आपको बताते चले की 2 दिन पूर्व ही मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपहाड़ी से एक अभियुक्त को घर में चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया था और आज निरसा में बाइक चोर पकड़े गए हैं जिससे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…