झरिया(JHARIYA): गुप्त सूचना के अधार पर अबैध शराब कारोबार मे संलीप्त बजरंगी साव को तिसरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि श्री साव अवैध शराब का कारोबार किया करता था जिसके तहत तिसरा पुलिस ने छापामारी कर मामला दर्ज किया था।
जिसके बाद श्री साव कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। जिसकी तलास पुलिस को कई महीनों से थी और अंत में रविवार को तिसरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से उसे एमओसीपी स्थित अपने आवास से धर दबोचा। इस संबंध में तिसरा थानेदार ने बताया कि बजरंगी साव पूर्व का वारंटी था उस पर शराब संबंधी मामला दर्ज किया गया था।
जिसे काफी दिनों से पुलिस को इसका इंतजार था और बीते रात में गुप्त सूचना मिली थी कि श्री साव अपने घर पर है जिसे सूचना के आधार पर उसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब बिकने नहीं देंगे। पुलिस जनता के लिए है, जनता को कोई भी परेशानी हो तो बेधड़क पुलिस को फोन करें। पुलिस उसके सहायता के लिए तुरंत हाजिर होंगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार फलने फूलने नही दिया जायेगा।
NEWS ANP के लिए झरियासे अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट..
