धनबाद(DHANBAD) तोपचांची थाना क्षेत्र इलाके में पिछले एक वर्ष से तीन इलाकों मेंअवेध कोयला डिपो धडल्ले से संचालित है। इन अवैध कोयला डिपुओ में कतरास व मुराईडीह क्षेत्र से बड़े पैमाने पर वाहनों के जरिए तोपचांची पुलिस के नाक के नीचे से सरेआम कोयला धोए जा रहे हैं। संचालित अवैध कोयला चितरपुर, मतारी, धान्गी के अवेध डिपू में इकट्ठा कर ट्रैकों के माध्यम से तस्करी की जा रही है।
जानकार बताते हैं कि संचालित इन अवैध कोयला डिपुओ से पुलिस को मोटी कमाई हो रही है। थाना प्रभारी जयराम प्रसाद कहते हैं हमें अवैध संचालित कोयला डिपूओ की जानकारी नहीं है ।पिछ्ले एक साल से कोयला डिपू संचलित है और थाना प्रभारी को जानकारी नहीं है ।
सवाल खडा होता है तो फिर तोपचांची पुलिस करती क्या है? तोपचांची व हरिहर पुर थाना क्षेत्र में अवेध कारोबार सर चढ कर बोल रहा है, कोयला,लोहा,बालू, दारू जुआ व गान्जा अफीम, तस्करी काला बाज़ारी धड़ल्ले किये जा रहे हैं ।स्थानीय थाना पुलिस इन अवेध धन्धो की कभी पडताल नहीं करते हैं।शिकायत आवेदनो पर कोर्ट का भय दिखाया जाता है और फिर दलालो के मार्फत जबरन पंचायती करा कर लोगो को भगा दिया जाता है ।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…