आसनसोल(ASANSOL)पश्चिम बंगाल आसनसोल डॉलीलॉज स्थित भाजपा के नॉर्थ विधानसभा कार्यालय मे मंगलवार को बिजेपी के राज्यस्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने एक संवाददाता सम्मलेन किया, जिस संवाददाता सम्मलेन मे उन्होने उनके ऊपर विरोधि दल के नेताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से आक्रमण करने को लेकर उन्होंने अपनी कठोर प्रतिकिर्या दी है.
उन्होंने कहा है की वह यहाँ के किसी भी राजनीती दल के नेताओं को व्यक्तिगत रूप से कभी भी आक्रमण नही किया और ना ही भविष्य मे कभी करना चाहते हैं, साथ मे उन्होंने यह भी कहा की यहाँ के नेताओं के साथ उनका आपसी भाईचारगी का रिश्ता है, जिस रिश्ते को वह कभी ख़राब नही करना चाहते हैं, ऐसे मे अगर उनको जान बूझकर कोई व्यक्तिगत आक्रमण करता है तो उनको भी मजबूरन ना चाहकर भी उनका सामना करना पड़ेगा और उस वक्त विरोधि दल के नेताओं को छुपने का जगह भी नसीब नही होगा.
उन्होने यह भी कहा की वह आसनसोल के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी सिक्षा यहाँ के स्कुल और कॉलेजों मे की है, उनको यहाँ के हर लोग जानते और पहचानते हैं, वह किसी पहचान के मोहताज नही हैं, उन्होंने उनके ऊपर ऊँगली उठाने वाले लोगों को बताते व चेतावनी देते हुए यह कहा की पहले वह अपने गिरेबान मे झाँक लें उसके बाद वह किसी पर ऊँगली उठाएं.
इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की उन्होंने आसनसोल के तृणमूल सांसद से उनके द्वारा पेश किए गए प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे मे सवाल उठाया है, अगर विरोधि दल के नेताओं को कुछ बोलना है या कुछ प्रतिकिर्या देना है तो वह उसका जवाब दें, किसीको व्यक्तिगत आक्रमण करने से उनको क्या मिलेगा, वह क्या व्यक्तिगत आक्रमण कर अपने सांसद के वयर्थता रिपोर्ट पर पर्दा डाल देंगे, ऐसा कभी नही होगा, उन्होने विरोधि दल के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा की दस दिनों के अंदर वह तृणमूल सांसद के प्रोग्रेस रिपोर्ट का पॉस्मार्टम अच्छे से करेंगे.
कहाँ किस हद तक क्या -क्या काम हुआ है, कितना पेंडिंग है तमाम चीजों को वह मिडिया के सामने रखेंगे, इसके अलावा उन्होने आसनसोल लोकसभा सीट अबतक भाजपा का उम्मीदवार घोषित नही होने को लेकर कहा की बिजेपी की केंद्रीय कमिटी इस मामले को देख रही है, भले ही उम्मीदवार के नाम घोषणा होने मे लेट हो रहा है, उस लेट भी उनकी सफलता का कारण बनेगा.
उन्होने दुर्गापुर लोकसभा सीट को लेकर कहा की दुर्गापुर लोकसभा सीट से एसएस अहलुवालिया को मात्र 15 दिनों के अंदर भाजपा ने अपना उमीदवार बनाया था और एसएस अहलुवालिया ने भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराई थी, इस बार भी ठीक वैसा ही रिजल्ट आसनसोल और दुर्गापुर के साथ -साथ पुरे राज्य मे उनको मिलने वाला है.
इस बार भाजपा बंगाल मे 25 पार का टारगेट लेकर चल रही है जिस टारगेट पर वह खरे उतरने की राह पर चल पड़े हैं, भाजपा का हर एक कर्मी बूथ व ब्लॉक लेबल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो मेहनत रंग लाएगी यह आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट….