धनबाद DHANBAD टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पड़ोसी बनाने का झांसा देकर पटना के भाई-बहन से 90.50 लाख रुपए की ठगी की गई है।
ठगी का शिकार बनी पटना के गर्दनीबाग के यारपुर में शिवाजी रोड निवासी श्वेता सिंह और उनके भाई अमर विभूति गर्दनीबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
इसमें धनबाद के रहने वाले अवधेश सिंह और उनके बेटे राहुल सिंह को आरोपी बनाया गया है, यह सभी आपस में रिश्तेदार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस के मुताबिक ठगी के शिकार बने भाई-बहन के यहां आरोपियों का आना-जाना था।एक बार आरोपी उनके घर आए कहां रांची में मेरी जमीन है, जो धोनी के फार्म हाउस के ठीक बगल में है उसे बेचना चाहता हूँ मैं आपको धोनी का पड़ोसी बना सकता हूं इस पर श्वेता ने कहा कि अगर जमीन में कोई गड़बड़ी नहीं है तो हम भाई-बहन मिलकर उसे खरीद लेंगे.
इसके बाद जुलाई तक उन लोगों ने आरोपियों को 90.50 लख रुपए का भुगतान कर दिया इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे फिर श्वेता परिवार के साथ रांची आई उसे जमीन को देखने गई वहां के लोगों से जमीन के बारे में जानकारी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जमीन के लिए उन्होंने पैसे दिए हैं वह अवधेश और राहुल की नहीं बल्कि किसी और की है, इसके बाद श्वेता को ठगे जाने का एहसास हुआ फिर उन्होंने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट..