पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ सदर प्रखंड क्षेत्र के नवीनगर पंचायत के हरिशपुर गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गया। आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। तेज आग को देखते ही आसपास घर के लोग दौड़ पड़े। तब भी आग पर ग्रामीणों ने काबू नहीं पा सका। स्थानीय ग्रामीण ने आग की सूचना अग्निशमन के पदाधिकारी को फोन के माध्यम से दिया।अग्निशमन कर्मी पहुंचकर आग को बुझाया।
पीड़ित प्रभात मंडल पत्नी अंबिका मंडल ने बताया कि हम पति-पत्नी घर के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान घर से धुआं निकलने लगा उपर देखा कि घर में आग लगा हुआ है आग लगने से घर में रखा 10 से 15 किलो धान समेत घर के अंदर रखा 10 हजार नगद व अन्य सामान जल कर राख हो गया। घर में रखा कोई सामान नहीं बचा हमारे समझ विषम परिस्थिति आ गई है।पीड़ित ने मुआवजे की मांग अंचलाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से मांग की है।
गांव के वार्ड पार्षद लालकृष्ण मंडल ने बताया कि गांव में बिजली की जर्जर तार लगा हुआ है जिसको बदलने को लेकर कई सालों से विभाग का चक्कर ग्रामीण काट रहे हैं लेकिन विभाग को जु तक नहीं रेंग रही है। विभाग किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रही है।
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
