बस और मोटरसाईकल की आमने सामने की हुई थी टक्कर
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल मैथन डिबुडीह चेक पोस्ट से मैथन कल्यानेश्वरी मंदिर की ओर जाने वाली रास्ते मे धनबाद से दुमका जाने वाली एक बस ने एक मोटरसाइकल सवार को बेरहमी से कुचल डाला जिससे मोटरसाइकल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
प्रत्यक्ष दर्शीयों की अगर माने तो बस और मोटरसाईकल की आमने -सामने की टक्कर हुई थी, लोगों ने यह भी कहा की डिबुडीह से कल्यानेश्वरी मंदिर जाने वाला सड़क सिंघल रोड है, इसी रास्ते से चाहे वो बड़ी वाहन हो या छोटी वाहन दोनों इसी रास्ते से गुजरती है,
वो भी तेज रफ़्तार मे किसी भी वाहन का रफ़्तार इस रास्ते मे कम नही होता है, ऐसे मे इस रास्ते से पैदल या फिर मोटरसाईकल से गुजरने वाले लोगों को अक्सर भय लगा रहता है की कहीं वह ऐसी बड़ी वाहनों के शिकार ना हो जाएं, यही कारण है की आज इस रास्ते मे इतनी बड़ी दुर्घटना घटी और बस की चपेट मे आकर मीटरसाईकल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
लोगों की अगर माने तो मृतक वैसे तो बिहार का रहने वाला था पर वह कल्यानेश्वरी इलाके मे ही एक किराए के मकान मे रहता था और डिबुडीह चेकपोस्ट पर एक गुमटी चलाता था,
लोगों ने युवक का नाम मोहमद वारिश शेख बताया है जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है फिलहाल पुलिस ने वारिश के परिजनों को घटना की जानकारी दे दि है, साथ ही पुलिस ने बस को अपने कब्जे मे ले लिया है वहीं इलाके मे घटी घटना को लेकर लोगों मे गुस्से का माहौल है..
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
