धनबाद(DHANBAD) धनबाद के जीटी रोड के किनारे स्थित एक रीजोर्ट के मालिक और कर्मचारियों पर छेड़छाड़ मारपीट और आर्थिक शोषण का आरोप लगा है.
ये आरोप पूर्व मे कार्यरत वहां के महिला पुरुष कर्मियों ने लगाया है..पीड़ित युवक यादव राहुल और महिला एकाउंटेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखा
रिसोर्ट में ये लोग पिछले कुछ समय से कार्यरत थे जहां प्रबंधन से सैलरी देने को लेकर विवाद हुई थी ..
पीड़ित युवक और युवती का आरोप है कि प्रबंधन ने युवक और युवती के बीच आपसी गलत संबंध होने बात फैलाई गई,उन पर झूठा आरोप लगाया ,उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और उनके इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर ऑफिस में ही कार्यरत कर्मचारियों द्वारा गलत कमेंट किया जा रहे हैं
वही एक पूर्व महिला कर्मचारी ने रिसोर्ट के मालिक के ऊपर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है…. इस मामले की शिकायत गोविंदपुर थाना से की गई है..हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है पुलिस छानबीन से ही पता चलेगा..
हालांकि इस पूरे मामले में रिसोर्ट के ऑनर से जब मीडिया के प्रतिनिधियों ने फोन से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ..
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..