
देवघर(DEOGHAR): मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह हुए भीषण बस हादसे ने श्रद्धालुओं के परिवारों को शोक में डुबो दिया। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने घायलों का हाल जानने के लिए तुरंत सदर अस्पताल और एम्स का दौरा किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हादसे में बस चालक समेत छह श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है जबकि 24 लोग घायल हैं। आठ घायलों का इलाज देवघर एम्स में जारी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। जांच, दवाइयां और सभी चिकित्सीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
मंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा और घायलों को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही जिला प्रशासन घायल और मृतकों के परिजनों को उनके घर तक पहुंचाने का भी प्रबंध करेगा।
यह हादसा श्रावणी मेले में शामिल होने देवघर आ रहे श्रद्धालुओं के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ पीड़ितों की सहायता में जुटे हैं। इस दौरान सिविल सर्जन, एम्स निदेशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
NEWSANP के लिए देवघर से ब्यूरो रिपोर्ट

