धनबाद(DHANBAD) | चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है.. मान्यता है कि आज ही के दिन माता अंजना के घर श्री राम के अनन्य भक्त प्रभु हनुमान जी का जन्म हुआ था. रामनवमी के 6 दिन बाद हनुमान जयंती मनाई जाती है. संयोगवश आज मंगलवार को ही हनुमान जयंती पड़ी है..
इसको लेकर धनबाद शहर में पूरी तैयारी की गई थी. सभी हनुमान मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया था. हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु जुटे और पूजा अर्चना की. धनबाद में एकल परिवार की ओर से आज प्रसिद्ध भुँइफोड़ मंदिर से हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
काफी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में शामिल लोग नाचते -गाते चल रहे थे.
यह शोभायात्रा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची. उसके बाद हनुमान मंदिर में आरती की गई. पूरा शहर आज हनुमान जी की भक्ति में डूबा दिखा..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप की रिपोर्ट…
