धनबाद(DHANBAD)निरसा। : क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि को लेकर पिछले 5 जून से शुरू श्री श्री राजाधिराज गौरंगों मंदिर चिरकुंडा में राजाधिराज सेवक समिति कीतर्न एवं यज्ञ का आज समापन्न बड़े ही धूम धाम से किया गया,चिरकुंडा के गोस्वामीपाडा में हुए
इस कार्यक्रम में समिति से सदस्यों द्वारा एक माह पूर्व से तैयारियां में जुट जाते है और सभी के सहयोग से यह सफल आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सह समाजसेवी विनोद अग्रवाल भी उपस्थित हुए कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी अथितियों को समानित किया गया ,
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समिति के सदस्य अरुणकाँति गोस्वामी उर्फ नानटू दा ने बताया कि यह सोलोआना 24 प्रहर नाम संकीर्तन अधिवाश के साथ प्रारम्भ हुआ और कुंज भंग के साथ समापत्र किया गया। यह आयोजन आजादी के पूर्व से ही चला आ रहा हैं हमारे पूर्वजों द्वारा यह पूजा प्रारम्भ किया गया था उसी परम्परा को आज भी कायम रखा गया हैं, क्षेत्र में सुख शान्ति समृद्धि के कामना के लिए प्रत्येक वर्ष जेष्ठ मास के अंतिम पक्ष को मनाया जाता है जिसमें बड़ी आस्था के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं और महा प्रसाद का ग्रहण करते है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार गोस्वामी, मानस गोस्वामी, शशांक घोष, सपन कुमार गोस्वामी, लाल चंद गोस्वामी, बाबू गोस्वामी, चिन्मय बनर्जी, तन्मय घोष, रबी घोष, राजा गोस्वामी, तुका घोष, राजू घोष, जोगनाथ गोस्वामी, वरुण गोस्वामी, संजय गोस्वामी ,तुषार कांति गोस्वामी, गोवर्धन गोस्वामी, कोच्चि बनर्जी, विश्वनाथ बनर्जी, समीर गोस्वामी, रानी घोष, सुबल घोष, वापी गोस्वामी, सपन दत्ता ,स्वरूप गोस्वामी एवं किशन घोष का सराहनीय सहयोग रहा है ।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
