टुंडी(TUNDI) टुंडी,बाजार में शनिवार को झामुमो सह महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के चुनावी कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन हुआ।उद्घाटन जेएमएम के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन और जिला सचिव मन्नू आलम ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया गया।
इस दौरान कांग्रेस,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।मौके पर उद्घाटन समारोह को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की यह चुनाव देश और संविधान को बचाने का चुनाव है।आज चुन चुन कर विपक्षियों को निशाना बनाया जा रहा है,वोट के माध्यम से इसका जवाब देना है।सभी वक्ताओं ने रविवार को टुंडी हाई स्कूल के मैदान में कल्पना सोरेन के चुनावी कार्यक्रम में दिन 10 बजे पहुंचने की अपील की गई।कौन कौन थे:
झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन,जिला सचिव मन्नू आलम,आप के अशोक कुमार,कांग्रेस के आनंद मोदक,राजाउद्दीन,प्रवीण कुमार जायसवाल के अलावा जेएमएम के फूलचंद किस्कू, लोलीन बासकी,मेनेजर हेंब्रम,गुड्डू सिंह,मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी,मुखिया इंदरलाल बासकी,मुखिया बसंत नारायण तिवारी,रामेश्वर बड़ी,सरवन टुडू,सरवन बेसरा,सुनील मुर्मू,सुनील बेसरा,लिप्सा किस्कू,जलील अंसारी, छुटूटू अंसारी,शहादत अंसारी,मोजूद थे।…
