Good News… धनबाद के गया पुल चौड़ीकरण को मिली सरकारी मंजूरी…MLA राज ने हाल ही में सदन में उठाया था बैंक मोड़ नया बाजार के पास ट्रैफिक जाम का मामला..

Good News… धनबाद के गया पुल चौड़ीकरण को मिली सरकारी मंजूरी…MLA राज ने हाल ही में सदन में उठाया था बैंक मोड़ नया बाजार के पास ट्रैफिक जाम का मामला..

धनबाद(DHANBAD):धनबाद विधायक राज सिन्हा ने विगत 27 .3 .2025 को झारखंड विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प की सूचना के तहत रांगाटांड श्रमिक चौक से बैंक मोड़ ओवर ब्रिज में वर्षों से प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या के समाधान हेतु शहर के सबसे गंभीर मामले को उठाया था.विधायक सिन्हा ने धनबाद की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली गया पुल से बैंक मोड़ शहर की सबसे प्रमुख सड़क जिसमें गया पुल अंडर पास नहीं बनने के कारण पूजा टॉकीज से बैंक मोड़ तक प्रतिदिन भयंकर जाम की समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ता है.इसे गंभीरता से लेते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सदन में विस्तार पूर्वक बताया एवं जोरदार तरीके से उसे उठाया था .उन्होंने सदन को बताया था कि गया पुल अंडरपास के निर्माण हेतु कुल 6 बार निविदा प्रकाशित होने के बावजूद आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाई है.यह अंडरपास घनी आबादी के मध्य तथा धनबाद गया मध्य रेलवे के रेलखंड पर अवस्थित है.जो शहर को दो भागों में विभक्त करता है.पूर्व से बनी संकरी अंडर पास होकर सड़कों पर प्रतिदिन हजार गाड़ियों का परिचालन होता है .तथा अंडरपास के अप्रोच सड़क मार्ग जिला एवं राज्य की प्रमुख पथों में से है.उक्त रोड से प्रतिदिन आमजन के साथ-साथ गंभीर मरीजों को लेकर एंबुलेंस आदि का भी आवागमन होता है पथ पर जाम से उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.विधायक सिन्हा ने विभागीय शिथिलता के कारण वर्णित इस अंडरपास पुल रोड अंडर ब्रिज सहित अप्रोच पथ का अविलंब निर्माण कराए जाने की जोरदार मांग विधानसभा में की थी.विधायक सिन्हा के मांग पर आज झारखंड कैबिनेट में पास होने पर, धनबाद के आम लोगों में हर्ष का माहौल है धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद सहित कोयलांचल के इस चिर परिचित मांग को पूरा करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री सह निर्माण मंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है.

इस खुशी में धनबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने विधायक राज सिन्हा का आभार जताया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की.खुशी जाहिर करने वालों में भाजपा नेता निर्मल प्रधान, विकास मिश्रा, मनीष पांडेय,मनोज गुप्ता, सत्येंद्र ओझा,सदानंद बरणवाल, हुलास दास भोला पांडे संजय सेठ पंकज सिन्हा, उमेश सिंह ,राजू मालाकार भागीरथ दास , राजेश महतो, नवलेश शर्मा, मुन्ना पाठक, हीरा महतो ,अमित सिंह राणा सिंह ,मनोज सिंह ,अखिलेश झा, रवि सिन्हा,कपिल देव पासवान, पुष्पा देवी, शिल्पी घोष सहित कई लोगों ने विधायक राज सिन्हा को धन्यवाद ज्ञापित किया.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *