धनबाद(DHANBAD)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा माह को लेकर शुक्रवार को सिटी सेंटर में यातायात पालन के जागरुकता कार्यक्रम अयोजित किया गया..हेलमेट नहीं पहनने वालो दो पहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों जागरूक किया गया.. बाइक और कार चलाने वालो को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई..
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष अभियान,
चुकी सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के आधार पर सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने के लिए 14 फरवरी तक विशेष जागरुकता अभियान चलाई जाएगी.. जिसको को लेकर प्रतिदिन विभिन्न चौक चौराहे पर कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर,परचे बांट कर, मैराथन दौड़ और गुलाब का फूल दे कर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रहीं है..
वहीं इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने गांधीवादी तरीके से लोगों को वाहन चालकों को गुलाब का फूल दे कर यातायत नियमों को समझाया वहीं मीडिया से बातचीत में बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटना यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है.. अक्सर बाइक चलाते समय कुछ लोग हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते है..कई बार गाड़ी ड्राइव करते समय फोन पर बातचीत करते है..ऐसे लोग अपना और दूसरे की सुरक्षा खतरा में डाल देते है..
वाहन चालकों से शराब पी कर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई है..
वहीं वाहन मालिकों को सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने की अपील की गई है..
DTO ने यह भी कहा कि सड़क पर कभी भी आवेशित होकर वाहन का प्रयोग ना करें , गति सीमा से बाहर गाड़ी नहीं चलाएं. वाहन चलाते समय ट्रैफिक रूल्स का पालन जरूर करें.. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह फरवरी तक जिले में चलाया जाएगा। फिलहाल विभाग गांधीगिरी करते हुए गुलाब का फूल दे कर वाहन चालकों को समझा रहीं है..आगे ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना की कार्रवाई होगी..
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट…