धनबाद(DHANBAD)उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीते 1 मार्च से लेकर 18 मार्च 2024 तक विभाग ने 9 लाख 2500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली है।
वहीं 20 वाहनों को जब्त कर जोड़ापोखर व महुदा थाना में एक-एक एफआईआर दर्ज कराई है।इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर विनोद कुमार प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार बालू एवं पत्थर के अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला खनन कार्यालय एवं पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत गोविंदपुर थाना, तिसरा, मैथन ओपी, हरिहरपुर, राजगंज, भौंरा ओपी, महुदा, बरोरा, धनसार, बाघमारा व सरायढेला थाना में जांच अभियान के दौरान पत्थर व बालू के अवैध परिवहन करते 20 वाहनों को जब्त कर उनसे जेएमएमसी अधिनियम 2004 के नियम 54 (5) के तहत 9 लाख 2500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही 6 मार्च 2024 को जोरापोखर (भौंरा) कांड संख्या 42 / 2024 तथा 7 मार्च 2024 को महुदा थाना कांड संख्या 16 / 2024 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा बालू एवं पत्थर के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट
