दिल्ली(DELHI):ED का दावा है कि CM अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने से पहले अपने दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम लिये। केजरीवाल ने पहली बार कोर्ट में आतिशी और सौरभ का नाम लेते हुये कहा कि विजय नायर ने उन्हें कभी रिपोर्ट नहीं किया, वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।
आशंका है कि अब इस जांच की आंच मंत्री आतिशी और सौरभ तक पहुंच सकती है। वहीं, ED की तरफ से कोर्ट में हाजिर ASG एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, वहीं जांच को गुमराह करने की कोशिश में जुटे हैं। दिल्ली कथित शराब घोटाले में CBI द्वारा दर्ज FIR में विजय नायर अभियुक्त नंबर 5 है। घोटाले में शामिल विजय नायर अधिकांश कंपनियों से जुड़ा है।
उसके कई कॉमेडियन और शराब कंपनियों के साथ करीबी संबंध हैं। नायर ‘ओनली मच लाउडर’, ‘बबलफिश’ और ‘मदर्सवियर’ जैसी कंपनियों से जुड़ा है। इस मामले में कॉमेडियन वीर दास का भी नाम उछला है। विजय नायर पहले आप पार्टी की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए हास्य कलाकार के तौर पर शिरकत करता था, वहीं कुछ साल तक आम आदमी पार्टी का कम्युनिकेशन प्रभारी रहा। ED का दावा है कि विजय नायर CM केजरीवाल का करीबी है।
वह केजरीवाल के लिए रिश्वत की रकम इकट्ठा करता था। आबकारी नीति लागू कराना और जो न माने उसे मनाने व धमकाने का काम भी नायर ही करता था। सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने कबूल किया है कि नायर के कहने पर उसने 31 करोड़ रुपये दिये थे।
NEWS ANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट….
