मलय बाबू का आदेश बोलकर 14 कट्ठा जमीन पर बने बॉउंड्री वाल पर चलाया बुलडोजर, खुदको बताया जिला प्रशासन का अधिकारी..

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 स्थित सतईसा इलाके मे करीब डेढ़ बीघा से ऊपर लोगों की जमीन पर विद्युत् खम्बा लगना है, जिसको लेकर कीच जमीन मालिकों को पश्चिम बर्धमान जिला शासक के कार्यालय मे बुलाया गया था तो कुछ जमीन मालिकों को नही,

जिन्हे बुलाया गया था उनको उनके जमीन के बदले मुवावजा देने की बात तो कही गई थी पर कोई लिखित रूप से पत्र जिला शासक के तरफ से नही दी गई थी, ऐसे मे गुरुवार को अचानक से आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी की एक भेन साथ मे खुदको जिला शासक के कार्यालय से भेजे गए अधिकारी का परिचय देकर पुरनेन्दु नाम के एक सक्स जेसीबी लेकर पहुँच गए और उन्होंने बिना किसी आदेश या जरुरी दस्तावेज के हरी दोकानिया नाम के एक सक्स के 14 कट्ठा जमीन पर बने बॉउंड्री वाल को तोड़ दिया,

जैसे ही जेसीबी अन्य लोगों के जमीन पर बनी बॉउंड्री वाल को तोड़ने के लिये बढ़ी सैकड़ों की संख्या मे लोग मौके पर पहुँच गए और जेसीबी को रोक दिया साथ मे खुदको जिला शासक के कार्यालय से भेजे गए अधिकारी बताने वाले पुरनेन्दु चक्रवर्ती को चारों तरफ से घेर लिया और हंगामा करने लगे उन्होंने अधिकारी से उनका परिचय पत्र बॉउंड्री वाल तोड़ने का आदेश दिखाने की मांग करने लगे

वहीं अधिकारी का बिच बचाव कर रही पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों से उनके जमीन के कागजात की मांग करने लगे जिससे हंगामा कर रहे लोग और भी आक्रोषित हो गए और अधिकारी को चारों तरफ से यह कहकर घेर लिया की जबतक वह अपनी पहचान पत्र या फिर बॉउंड्री वाल तोड़ने के आदेश को नही दिखाते उनको वह जाने नही देंगे,

लोगों की मांग को सुन अधिकारी घबरा गए और ना तो वह अपनी पहचान पत्र दिखा पाए और ना ही बॉउंड्री वाल तोड़ने का कोई भी जरुरी आदेश अंत मे उनको हंगामा कर रहे जमीन मालिकों से माफी तो मांगनी पड़ी ही उसके अलावा अपनी गलती भी स्वीकार करणी पड़ी तब जाकर लोगों ने उनको छोड़ा,

लोगों की अगर माने तो उनकी जमीन से कुछ ही दुरी पर कुछ इसीएल तो कुछ भेस्टेड जमीन है जो यूँ ही खाली पड़ी हुई है, उक्त जमीन पर जंगल झाड़ है, अगर किसी भी सरकारी संस्था या फिर कोई विभाग को विधुत पोल लगाने के लिये जमीन की जरुरत है तो वह उस जमीन का भी उपयोग कर सकते हैं, ऐसे मे उनका जमीन सुरक्षित बच सकता है और वह लोग रहने के लिये अपना घर भी बना सकते हैं,

उन्होने यह भी कहा की अगर उनकी जमीन पर विधुत पोल लगता है तो उनका जमीन तो बेकार होगा ही साथ मे आसपास के जमीन की वेल्यू भी काफी घट जाएगी लोग डर और भय से घर भी नही बनाएँगे हर समय हर वक्त उनके जान का खतरा बना रहेगा, जमीन मालिक हरी दोकानिया, आदेश बाउरी, जय श्री बाउरी, पुष्पा बाउरी और सुभाष माझी ने गुरुवार को हुई इस घटना की त्रिव निंदा की है साथ मे उन्होने न्याय की गुहार भी लगाई है

NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *