धनबाद(DHANBAD) निरसा।लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बुधवार की शाम कुमारधुबी शंकर टाकीज के समीप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार एवं गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार कर रहे थे। जो कि अंसार मोहल्ला होते हुए
रहमत नगर, संजय नगर, गलफरबाड़ी मोड़, एग्यारकुंड बस्ती, बाउरी टोला, जामबनी होते हुए गलफरबाड़ी ओपी पहुंचा। इस दौरान दोनों प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान हो साथ ही साथ मतदान प्रतिशत बढ़े इसे लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..
