महाराष्ट्र(MAHARASHTRA): महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. आइए इस बीच पिछले चुनाव के एग्जिट पोल पर नजर डालते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी में साल 2019 में एग्जिट पोल काफी हद तक सही साबित हुए थे..
2019 के एग्जिट पोल में क्या जताई गई थी संभावना?
साल 2019 में, एबीपी न्यूज एग्जिट पोल में बताया गया था कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को राज्य की 288 सीटों में से 210 सीटें मिल सकती है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 63 सीटें दी गई थीं. इंडिया टुडे के अनुसार, 6 एग्जिट पोल के आधार पर ‘पोल ऑफ पोल्स’ की संभावना में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 213 जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 61 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 105 सीटें मिलीं थीं. शिवसेना को 56 सीटें मिलीं थीं. दोनों ने इस साल साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इससे तत्कालीन एनडीए की कुल सीटें 161 हो गईं. कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिलीं, यानी कुल 98 सीटें इस गठबंधन को आई…
महाराष्ट्र में बीजेपी+ को 186 सीट देने वाला एग्जिट पोल कौन? देखें आंकड़े
इस खास बात पर नजर डाल लें चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से हाथ मिला लिया था.शिवसेना इसके बाद दो धड़ों में बंट गया था.2023 में एनसीपी का विभाजन हो गया क्योंकि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग हो गए.शिवसेना (शिंदे गुट) , एनसीपी (अजित पवार गुट) महायुति के साथ हैं.शिवसेना (उद्धव गुट) , एनसीपी (शरद पवार गुट) एमवीए के साथ हैं….
Exit Poll Maharashtra : इस बार महाराष्ट्र में क्या है संभावना?
‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 150-170 तथा एमवीए को 110-130 सीट मिल सकती हैं.‘लोकशाही मराठी-रुद्र’ के सर्वे में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128-142 सीट हासिल करके एक बार सत्ता में बरकरार रह सकती है. एमवीए को 125-140 सीट तथा अन्य को 18-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137-157 तथा एमवीए को 126-146 सीट हासिल हो सकती हैं.‘पीपुल्स पल्स’ के सर्वे का आकलन है कि महायुति 175-195 सीट हासिल करके प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं, एमवीए को 85-112 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.‘चाणक्य स्ट्रैटजीज’ के एग्जिट पोल में एक बार फिर से महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. इसके अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीट मिल सकती हैं. महाविकास अघाडी को 130 से 138 सीट मिलने की संभावना जताई गई है…
NEWSANP के लिए महाराष्ट्र से ब्यूरो रिपोर्ट

