धनबाद(DHANBAD) गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर और निरसा के सीमा पर स्थित योद्धाडीह गांव में शुक्रवार को अगले सुबह उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया है
जहां से 30 लीटर कच्चा स्प्रिट ,20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है यह सभी नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण विकास साहनी और उसका भतीजा कार्तिक सहनी द्वारा किया जा रहा था …छापेमारी के दौरान यह दोनों चाचा भतीजा फरार मिले ..
धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि SI जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने विकास साहनी के घर में छापामारी के दौरान 17 बोरा में करीब 120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है साथ ही विभिन्न ब्रांडों के अवैध शराब के साथ रिफिलिंग के लिए रखे गए खाली बोतल ,रैपर और कॉर्क बरामद किया गया है…
बरामद किए गए अवैध शराब में ब्लेंडर प्राइड ,मैकडॉवेल नंबर 1, इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग ,स्टर्लिंग b70 आदि विभिन्न ब्रांडों के शराब बरामद की गई है ..सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता के अनुसार अवैध शराब कारोबार का सरगना विकास साहनी पर पहले से भी उत्पाद विभाग का तीन चार केस हैं जिसमें वह फरार चल रहा है और वो आदतन अपराधी होने के कारण जेल से छूटने के बाद भी पुनः शराब के अवैध कारोबार में शामिल हो जाता है ..
इस शराब माफिया के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा की जाएगी.. वहीं सहायक उत्पादक आयुक्त ने बताया कि पुटकी क्षेत्र में SI श्वेता कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद टीम ने छापामारी कर 15 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है ..
अभी तक पिछले एक सप्ताह के अंदर उत्पाद विभाग ने तीन बड़ी की कार्रवाई कर करीब 10 लाख रुपए मूल्य से अधिक का नकली अंग्रेजी शराब एवं अवैध शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया है ..धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है..
उत्पाद विभाग के अनुसार फिलहाल अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगी हैदरअसल पकड़ा गया सभी अवैध शराब को होली में खपाने की योजना थी जिसे उत्पाद विभाग ने अपनी तत्परता से नाकाम कर दिया है..
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
