धनबाद (DHANBAD) :सहायक आयुक्त उत्पाद धनबाद के निर्देश पर शनिवार को धनबाद थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा में शंकर साव के घर छापामारी की गई ।
छापामारी में विभिन्न ब्रांडों के नकली शराब जैसे-RS,BP, black,tiger इत्यादि के साथ ही विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन और खाली बोतलों को जप्त किया गया,मौके पर शंकर साव मौजूद नहीं था,अन्य संलिप्त अभियक्तों की जानकारी एकत्र की जा रही है ,मामला में अवैध शराब बेचने का प्राथमिकी दर्ज किया गया है…
NEWS ANP के लिए विवेक की रिपोर्ट…