EPIC नहीं होने पर भी 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज दिखा कर किया जा सकता है मतदान,धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई 2024 को मतदान…

धनबाद(DHANBAD) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। ऐसे में मतदाताओं को मतदान से पहले EPIC (मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र) प्रस्तुत करना है। किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में EPIC प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो वो वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानिये! EPIC के अलावा वो कौन-कौन से हैं 12 अन्य मान्य दस्तावेज :-

  1. आधार कार्ड
  2. मनरेगा जॉब कार्ड
  3. बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
  4. श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेन्स
  6. पैन कार्ड
  7. एनपीआर अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
  8. भारतीय पासपोर्ट
  9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  10. केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
  11. सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र
  12. यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार

27 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अवसरलोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए धनबाद लोकसभा क्षेत्र के छूटे हुए योग्य नागरिक 27 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म-6 या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है। नागरिक वोटर हेल्पलाइन ऐप्प डाउनलोड कर आवश्यक जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।

GeneralElections2024

ChunawKaParv

DeshKaGarv

#VoteKaregaJharkhand

#DOVOTE

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *