Encounter: बिहार के अररिया में एनकाउंटर, आरा और पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड का मास्टरमाइंड ढेर…

Encounter: बिहार के अररिया में एनकाउंटर, आरा और पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड का मास्टरमाइंड ढेर…

बिहार(BIHAR): बिहार के अररिया जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच शुक्रवार की रात बड़ी मुठभेड़ हुई. जिसमें नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर तनिष्क शोरूम लूटकांड के मुख्य आरोपी चुनमुन झा को ढेर कर दिया. ASP रामपुकार सिंह ने चुनमुन झा के मारे जाने की पुष्टि की है. चुनमुन झा का शव अररिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिसमें 2 STF के जवान को गोली लगी है.

कैसे हुआ एनकाउंटर?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी चुनमुन झा अपने गिरोह के साथ नरपतगंज इलाके में छिपा हुआ है. इस पर पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया. जैसे ही पुलिस टीम थलहा नहर के पास पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं, दो सीने में और एक पैर में. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस के इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है.

तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी था चुनमुन झा
चुनमुन झा हाल ही में पूर्णिया के एक तनिष्क शोरूम में हुई बड़ी लूट का मास्टरमाइंड था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. उसके खिलाफ कई जिलों में लूट, हत्या और फिरौती के मामले दर्ज थे. इसके अलावा भी उस पर पलासी प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत की मुखिया के भैसुर व पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल पर भी गोली चलाने का आरोप है. इस गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष बाल-बाल बच गये थे. इधर हाल हीं में आरा तनिष्क लूटकांड में भी चुनमुन झा का नाम सामने आया था. तीन दिन पूर्व पूर्णिया के हाट व पलासी पुलिस ने उसके मजलिसपुर स्थित घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की थी.

मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल, 2 STF जवान को लगी गोली
पुलिस और अपराधी के बीच हुए एनकाउंटर में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों में मो मुश्ताक़, पुलिस निरीक्षक एसटीएफ़ कुमार विकास, थानाध्यक्ष नरपतगंज थाना, चालक नागेश (एसटीएफ़), जेसी शहाबुद्दीन अंसारी (एसटीएफ़), जेसी दीपक कुमार (एसटीएफ) शामिल है. सभी घायल पुलिस कर्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एसपी ने क्या कहा?
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी चुनमुन झा पूर्णिया व आरा के तनिष्क लूट कांड सहित पलासी में पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल के उपर फायरिंग केस में फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनमुन झा नरपतगंज थाना क्षेत्र में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधी चुनमुन झा का पीछा किया गया. पुलिस को देखते ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग किया जिसमें चुनमुन झा को गोली लगी. वहीं उसके साथ एक अपराधी और था जो मौका का फायदा उठाकर फरार हो गया.

NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *