दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के तहत समय सीमा से एक दिन पहले गुरुवार को ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मिला चुनावी चंदे इलेक्ट्रॉन बॉन्ड का डाटा सार्वजनिक कर दिया है इसमें बॉन्ड के मूल्य का वितरण है चुनावी चांदी के आंकड़े 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का है सूची से खुलासा हुआ है की लॉटरी किंग मार्टिन सेंटियागो ने एक करोड़ के 1368 करोड़ का चंदा दिया है कंपनी ने यह बंद 21 अक्टूबर 2020 से जनवरी 2024 के बीच खरीदा है सैंटियागो मार्टिन फ्यूचर गेमिंग एंड होटल चलाते हैं कंपनी के खिलाफ लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत और आईपीसी के तहत कई मामले दर्ज है.
कंपनी सिक्किम नागालैंड और पश्चिम बंगाल समिति पूरे देश में लॉटरी की टिकट बेचती है कंपनी के खिलाफ ईडी ने 23 सितंबर 2023 को चार सीट दायर की थी इसी तरह आदित्य बिरला ग्रुप की एक्सल मीनिंग एंड इंडस्ट्रीज निकल 238 बांड खरीद कर राजनीतिक पार्टियों को 225.2 80 करोड रुपए का चंदा दिया था सबसे बड़ा चुनावी चंदा देने वाले लॉटरी किंग सैंटियागो मॉनिटरिंग के बड़े बेटे चार्ल्स जॉब्स ने 2015 में भाजपा ज्वाइन की थी 222 71 बॉन्ड खरीदे गए थे लेकिन 18871 की ही जानकारी सामने आई है।
मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफृानिक्स 980 करो दिए थे इसमें ग्रुप की कंपनी अप पावर कारपोरेशन के 220 करोड रुपए अलग से है ग्रुप पर तेलंगाना की कलेक्शन कालेश्वरम लिफ्ट प्रोजेक्ट में 38000 करोड़ की अनियमितताओं का आरोप लगा है उद्यमी पवन अहलूवालिया की कंपनी केजीएस सीमेंट ने 14 करोड़ का बॉन्ड खरीदे पवन कोयला घोटाला में सजा पा चुके हैं जमानत पर चल रहे हैं।
मुकेश अंबानी के समाधि अजय पीरामल की दो कंपनियों ने 68 करोड रुपए के बॉन्ड खरीदे इसमें एक रियल स्टेट कंपनी भी शामिल है इलेक्ट्रोल बॉन्ड लेने वालों में हब पावर कंपनियों का भी नाम है इंटरनेट पर सर्च करने पर या पाकिस्तान के सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी दिखा रही है इसने अप्रैल 19 से 95 लाख का बॉन्ड लिया है
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
