भारत में आज दिखाई देगा ईद का चांद, कल मनाई जाएगी ईद-उल-फितर…

Eid in India 2024 : इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद-उल-फितर का जश्न मनाते हैं.

भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ईद को लेकर तैयारियां चल रही हैं. लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं. आपको बता दें कि मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है. पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस दौरान खाना ही नहीं पानी तक नहीं पीते हैं. ऐसे में इस बार ईद का चांद कब दिखाई देगा आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं.

सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में 10 अप्रैल बुधवार को चांद रात होगी, यानि ईद गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

भारत में कब दिखाई देगा ईद का चांद, किस दिन मनाई जाएगी ईद-उल-फितर
चांद इन देशों में 10 अप्रैल बुधवार को चांद रात होगी, यानि ईद फिर गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

भारत में ईद किस दिन है

वहीं, भारत में 10 अप्रैल, 2024 को शाम के समय चांद दिखेगा और ईद अगले दिन यानी गुरुवार 11 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी.

NEWSANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *