रांची(RANCHI) बड़कागांव के कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र सब उनके रिश्तेदार और अन्य के बीच ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय ने 12 मार्च को छापा मारा यह छापेमारी रंगदारी लवी वसूली जमीन कब्जा अवैध बालू खनन सहित अन्य आपराधिक मामलों के सिलसिले में की गई थी लखों रुपए नागद जप्त किए गए इसके अलावा अंचल कार्यालय बैंक आदि के नाम पर बनी फर्जी सील मोहर भी जप्त की गई।
इधर इस मामले में ईडी ने अंबा प्रसाद उनके भाई अंकित राज और पिता योगेंद्र साहू को समन जारी कर ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा है गड़बड़ी के संबंध में विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों के अलावा हाथ से लिखी हुई रसीद और डायरी जप्त की गई है। ईडी द्वारा छापेमारी के सिलसिले में जारी हुई विज्ञप्ति में इसका उल्लेख किया गया है विज्ञप्ति में कहा गया है कि ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 में निहित प्रावधानों के तहत की गई है .
वही ईडी के कार्रवाई मामले में अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे नाम पर सिर्फ एक गाड़ी है जो मैंने विधानसभा से फाइनेंस कराया है हर माह मेरे वेतन से इसकी ईएमआई कटती है। इसके अलावा धरती पर मेरे नाम से कोई चीज नहीं है ईडी के छापेमारी में मेरे घर से नगद कोई राशि नहीं मिली बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने गुरुवार को हजारीबाग के पूर्व स्थित अपनी आवाज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि अफवाह के माध्यम से गलत खबर फैलाई जा रही है
मीडिया से अनुरोध है कि किसी भी खबर के लिए हमसे संपर्क कर उसे संबंध में जानकारी ले ले अंबानी कहा कि छापेमारी में कई एकड़ जमीन की मालकिन नगद राशि और मुंबई में संपत्ति होने के बाद बिल्कुल गलत है।
वहीं उन्होंने बताया कि भाजपा से हजारीबाग और छात्रा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर था यह बातें कांग्रेस पार्टी के आला अधिकारियों को बता चुकी हूं अंबा ने कहा कि यशवंत सिन्हा झारखंड गठबंधन के नींव रखने वाले व्यक्ति हैं उनके विचार से प्रभावित हूँ। मार्गदर्शन के लिए उनसे मिली थी
NEWS ANP के लिए धनबाद अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
