बैरकपुर (BARRACKPORE)उतर प्रदेश में एक ऑनलाइन गेम के माध्यम से हुई धोखाधड़ी मामले में बुधवार को इडी की टिम ने कोलकाता में एक महिला के घर छापेमारी की है।
बताया जाता है कि बैरकपुर इलाक़े में आज सुबह इडी की टिम श्रावणी भकत नामक एक महिला के घर पर छापेमारी शुरू की है।बताया जाता है कि श्रावणी उस कंपनी में मैनेजर का काम करती थी। उनके पति पेशे से एक कार चालक है।
NEWS ANP के लिए कोलकाता से अमरदेव की रिपोर्ट .
