ED RAID ON ILLEGAL SAND MINING: 250 करोड़ के बालू घोटाला में झरिया के बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी..

झरिया(DHANBAD) कोयलांचल धनबाद में शनिवार की सुबह ईडी ने दस्तक दे दी है. झरिया के नामी बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी बालू कारोबारी पुंज सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सुबह-सुबह ईडी के अधिकारी झरिया के हेटलीबांध स्थित पुंज सिंह के आवास पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की. एक टीम धैया स्थित कृष्णा रेजिडेंसी में भी छापेमारी कर रही है. पूरा मामला बिहार में बालू कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. पूंज सिंह के भाई के आवास पर टीम जांच पड़ताल कर रहीं है.. ईडी ने घर के अंदर मौजूद कई दस्तावेज को जब्त किया है..

आपको बता दें कि पुंज सिंह ब्रॉडशान कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. वहीं सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह इस कंपनी के पार्टनर हैं. दोनों मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के भी पार्टनर हैं. साल 2023 में इन दोनों के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे थे.

इससे पहले ब्रॉडशान कंपनी के निदेशकों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई थी, जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था. बाद में ईडी ने बालू खनन घोटाले का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जून 2023 में ईडी ने झारखंड में कुल 11 जगहों पर छापेमारी की थी.

मोर मुकुट कंपनी के पार्टनर जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश सिंह को ईडी ने पटना से गिरफ्तार किया था. ईडी बिहार में करीब 250 करोड़ रुपये के बालू घोटाले की जांच कर रही है.

बिहार झारखंड में बालू कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों के खिलाफ अब तक तीन बार ED RAID कर चुकी है..और बिहार में हुए अरबों रुपए के बालू घोटाले के तार धनबाद से जुड़े होने के कारण झरिया और धनबाद चर्चा में है…

NEWS ANP के लिए झरिया से सहियोगी भोला के साथ सोनू अंसारी की रिपोर्ट…


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *