धनबाद(DHANBAD):आईआईटी आईएसएम में चल रहे कर्तव्य संस्था जो के आज अपना 25 में वर्षगांठ आईएसएम के पेमेंट ऑडिटोरियम में मनाया गया इस वर्षगांठ के शुभ अवसर पर कई तरह के बच्चो के द्वारा कार्यकर्म किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के डीसी महोदय श्री वरुण रंजन और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएसएम के डायरेक्टर जे के पटनायक उपस्थित थे उनके द्वारा दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

इस कार्यक्रम में कर्तव्य के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,साइंस एग्जीबिशन, पोस्टर मेकिंग, ड्रामा का कंपटीशन कराया गया जिसमें धनबाद के कई स्कूल और संस्था के बच्चे कंपटीशन में भाग लिए जिसमें ड्रामा में साथी फाउंडेशन के बच्चे को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साइंस एग्जीबिशन में द्वारिका मेमोरियल को प्रथम पुरस्कार,से सम्मानित किया गया इस मौके पर आईएसएम कर्तव्य के द्वारा साथी फाउंडेशन संस्था को सम्मानित भी किया गया..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप की रिपोर्ट…