चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा कालोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता व प्रतिभा गुप्ता के पुत्र मीत कुमार गुप्ता के जे ई ई मेंस की परीक्षा में98.99 परसेंटाइल को प्राप्त किया है।शनिबार को चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख अनिता गुप्ता ने अजय कुमार गुप्ता के दुग्दा स्थित आवास पर पहुँचकर मीत कुमार गुप्ता को बुक्के मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते चलें कि मीत कुमार गुप्ता की नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई डी ए भी पब्लिक स्कूल दुग्दा में हुई हैं।मीत कुमार गुप्ता ने जे ई ई मेंस की परीक्षा में भौतिक विज्ञान में97.98अंक, रसायन विज्ञान में99.11अंक वही गणित में98.99अंक को प्राप्त कर98.99 परसेंटाइल को प्राप्त किया है।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
