टुंडी ( TUNDI) । टुंडी कोटालडीह जोरिया के पास तीखी मोड़ में शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास खजूर के पेड़ से एक बाइक के टकराने से तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन के ठोकर के बाद बाइक सवार संतुलन खोते हुए सड़क किनारे खजूर पेड़ में टकराने के बाद रोड साइड प्लांटेशन के तहत लगे एक पतला कटहल के पेड़ को तोड़ता हुआ दूर जा गिरा. जिससे लछुराय डीह,मोर्राडीह,जंगलपुर के युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि मोर्राडीह और जंगलपुर का युवक लच्छुरायडीह(महाराजगंज) अपने रिश्तेदार रहमत अंसारी के यहां आया था। यहीं भोक्ता मेला लगा हुआ है और यह मेला लगभग 10 दिन तक चलता है। इस मेला के दौरान आस पास के ग्रामीणों के दूर दूर के रिश्तेदार आकर मेला घूमते हैं। रहमत राजमिस्त्री का काम करता है और काफी गरीब परिवार है। उसका बेटा हसमत अंसारी भी हादसा का शिकार हुआ है। शनिवार सुबह तीनो युवक एक बाइक पर सवार होकर कोटालडीह जोरिया नहाने जा रहे थे। तभी रास्ते में दुखद घटना घट गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोग दौड़े और तीनो घायलों को उठाकर एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरा टुंडी क्षेत्र मर्माहत है। मृतकों में मुराडीह के सलीम अंसारी और जंगलपुर के सोनू अंसारी और हसमत अंसारी बताए जाते हैं।
Posted inAccident DHANBAD JHARKHAND