धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बाघमारा विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ करीब 200 एकड़ निजी ,रैयती और गैरमाजरुआ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले की जांच को लेकर राजभवन गंभीर है…
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह पूर्व मंत्री सह झारखंड विस के पब्लिक अंडरटेकिंग समिति के चेयरमैन सरयू राय के पत्र के आलोक में झारखंड राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने जांच के आदेश दिए है…

सरयू राय ने पिछले दिनों रांची , जमशेदपुर और धनबाद में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था कि बाघमारा के कतरास और लेदीडुमर गांव के पास विधायक ढुल्लू ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर ऊंचे ऊंचे चहारदीवारी से घेराबंदी कर दिया है..
सरयू राय ने गत 25 अप्रैल,24 को इन क्षेत्रों में घूम घूम कर करीब तीन दर्जन पीड़ित लोगों की सूची तैयार की है..और आरोप लगाया कि इन पीड़ितो में ऊंची जातियों से लेकर पिछड़ा वर्ग और आदिवासी परिवार भी शामिल है..
इस मामले को लेकर राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद जिला उपायुक्त को सरयू राय के पत्र से अवगत कराते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए है.. अब देखना है इस मामले मे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की ओर से सफाई बयान क्या आता है..?
फिलहाल बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किल बढ़ने वाली है..वही जमशेदपुर पूर्वी MLA सरयू राय ने NEWS ANP को फोन पर बताया कि “हमनें बाघमारा के पीड़ितो से वादा किया था ढुल्लू के दबंगई और अत्याचार से निजात दिलाएंगे है…इसी संकल्प के तहत गरीबों शोषितों का न्याय मिलने तक आवाज़ उठाते रहेंगे…और जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण में भी जायेंगे…”
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
