धनबाद(DHANBAD):घने कोहरे के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित है। राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनें घंटों देर से चलीं। सुबह आनेवाली नई दिल्ली-हावड़ा व सियालदह राजधानी एक्सप्रेस रात को धनबाद पहुंचेगी।
नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे 45 मिनट लेट से सुबह के बदले दोपहर 3:45 पर पहुंचने की संभावना है। नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे 57 मिनट देर से शाम के 5 बजे आऐगी।वही गुरुवार को नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 23घंटे 22 मिनट तो नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 23 घंटे 22 मिनट देर से हावड़ा पहुची। इनके साथ पूर्वा एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस सियालदह AC दूरंतो समेत उत्तर भारत से आनेवाली ज्यादातर ट्रेनें सोमवार को विलंब से आएंगी।
कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं तो कई को रद्द किया जा रहा है। राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनें भी विलंब से पहुंच रही हैं। सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस सियालदह AC दूरंतो एक्सप्रेस नेताजी एक्सप्रेस समेत उत्तर भारत से आनेवाली ज्यादातर ट्रेनें शनिवार को विलंब से आएगी।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट..