दुग्दा(DUGDA): इस दौरान दुगदा के गुप्ता मिष्ठान भंडार में चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि क्षेत्र से पलायन रोकना एवं बंद पड़े कोयला खदान,कोल वाशरी को चालू करवाना मेरा चुनावी मुद्दा रहेगा।
इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। कहा कि दुगदा कोल वाशरी दो वर्षों से बंद है। मगर किसी भी जन प्रतिनिधियों इसे चालू करवाने के प्रति सुध नहीं ली।
जिसके कारण क्षेत्र में बेरोज़गारी एवं पलायन की समस्या उत्पन्न हो गया है। यहां युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..