धनबाद DHANBAD बुधवार को धनबाद के कला भवन में शहरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलित कर की गई इसके बाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा और विधायक राज सिन्हा द्वारा विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया ।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी।
इस विषय में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि आज कला भवन से विकसित भारत संकल्प यात्रा के विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के प्रति जागरूक हो और उनका लाभ उन्हें मिल सके।
वही विधायक राज सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए यह कार्य किया है,और तमाम सरकारी योजनाओ की जानकारी इस यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी और इस विकास संकल्प यात्रा के साथ-साथ जहां-जहां यह विकास रथ जाएगा वहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे ब्लड की जांच किन्ही व्यक्ति को अगर आधार कार्ड या फिर आयुष्मान कार्ड बनाना हो तो इस विकास रथ के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं।
भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने के दृष्टिकोण से यह यह संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है और शहरी क्षेत्र से लेकर पंचायत तक सरकार की योजनाए इस यात्रा से पहुंचेगी, इस यात्रा की शुरुआत 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के दिन से शुरू हुई थी और 26 जनवरी 2024 इसका समापन होना है।
वही स्टील गेट शिव मंदिर के विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप लगाया गया है जहां विभिन्न योजनाओं के स्टॉल्स लगाए गए हैं।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….