कुलटी(KULTI) पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, दिशा दुरबार समन्वय समिति की अगर माने तो पुलिस ने होली के मौके पर सुरक्षा वेवस्था को दुरुस्त रखने के लिए उन्हें दिशा यौनपल्ली बंद रखने का आदेश जारी किया है.
उन्हें बताया की एक तरफ चुनाव की तैयारियों को लेकर वह व्यस्थ हैं, वहीं दूसरी ओर उनके सामने होली को लेकर किसी तरह की कोई घटना या दुर्घटना ना हो उन तमाम चीजों को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है,
उन्होने कहा है की प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर इलाके मे शांति बहाल तो रहेगी पर इस यौनपल्ली मे काम करने वाली करीब 1200 से ज्यादा यौनकर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना जरूर करना पड़ेगा।
वहीं कुछ यौनकर्मियों ने कहा की वह तीन दिन अपना जीविका किस तरह और किस कदर चलाएंगी यह उनके लिए एक बड़ी समस्या सामने आ गई है, उन्होने कहा प्रशासन को उनके बारे मे एक बार जरूर सोचना चाहिए था.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट….