बाघमारा(BAGHMARA) : मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरी जंगल में हिलटॉप आउटसोर्सिंग में दीवार बनाने और वर्चस्व की लड़ाई में पुलिस ने JMM के नेता रहे कारू यादव के साथ अन्य कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
DIG सुरेन्द्र झा बीते शुक्रवार को धनबाद पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों के संग विभागीय समीक्षा कर रहे थे। DIG ने इस झड़प मामले में SIT द्वारा कि गई कार्यवाही की सराहना की साथ ही साथ ही दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही व छापेमारी में तेजी लाने को कहा है।
धनबाद पुलिस इस खूनी संघर्ष मामले में मुख्य आरोपी कारू यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है, पुलिस सारे सबूतों और साक्ष्यों को इकठ्ठा करने में लगी हुई है।
आशाकोठी की अवैध जमीन समेत अन्य सभी अवैध अर्जित संपतियों की जांच जिला प्रशासन कर रही है, जांच में साक्ष्यों के मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
बैठक में SSP एचपी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सभी डीएसपी, एसडीपीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे।
अब भी कई लोग फरार
बताते चले कि अब तक कारू यादव के साथ साथ उनके कई करीबियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही पर अब तक शेख गुड्डू के समर्थक शेख डबलू, चंडी ग्याली के साथ साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर तिवारी, राकेश समेत 30- 40 अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, आरोपियों के खोज में पुलिस अब भी लगी हुई है जिनकी छापेमारी करने में तेजी लाने का आदेश DIG ने दिया है।
News ANP के लिए बाघमारा से सौरभ की रिपोर्ट

