विवादो में ढुल्लू…एटक नेता को फोन पर धमकी देने से गरमाई धनबाद की राजनीति..मामले में ढुल्लू के भाई ने कहा आपस का विवाद था सुलझा लिया गया..

धनबाद(DHANBAD) बीजेपी के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में है…इस बार उन पर अपने यूनियन के नेता बोकारो निवासी एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सीपीआई नेता विद्यासागर गिरि ने विधायक ढुल्लू पर धमकाने का आरोप लगा है…कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से नाराज विधायक ढुल्लू महतो ने फोन कर देख लेने की धमकी दी…

पीड़ित यूनियन नेता ने EC से लेकर DGP तक से लगाई गुहार…

यूनियन नेता विद्यासागर ने चुनाव आयोग , डीजीपी,और धनबाद डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि वर्तमान संसदीय चुनाव में एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा घोषित इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनाव अभियान का फैसला के आलोक में मैं बोकारो धनबाद के साथियों को भी निर्देशित करता रहा हूं।

चुनाव अभियान में कल दिनांक 21 मई 2024 को मैं एक प्रेस बयान भी जारी किया और उसके एक दिन पूर्व 20 मई को बोकारो नगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और हमारी एटक यूनियन की बैठक के फैसले की रिपोर्टिंग अखबारों में छपी। इस समाचार के साथ-साथ हमारे साथी इंडिया गठबंधन के लिए सक्रिय चुनाव अभियान में जुटे हुए है।

आज दिनांक 22/5/2024 को सुबह 7.05 बजे धनबाद जिला के बाघमारा क्षेत्र के विधायक एवं धनयाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दुल्लू महतो का फोन उनके फोन नंबर 9279702831 से मेरे फोन नंबर 7903 225528 पर आया। उन्होंने धमकी देना शुरू किया कि मैं उनके खिलाफ चुनाव अभियान क्यों चला रहा हूं। मैंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि संगठन के फैसला अनुसार भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध इंडिया गठबंधन के पक्ष में बयान दे रहा हूँ और अपने संगठन के बीच इंडिया गठबंधन के पक्ष में अभियान चलाने का संदेश दे रहा हूं जो मेरा अधिकार है। इस पर उन्होंने मुझे भद्दे ढंग से धमकी देना शुरू किया और कहा कि चुनाव के चाद हम देख लेंगे।

लगभग 20-22 मिनट की वार्ता में उन्होंने धमकी भरे अंदाज में मुझे मेरे कर्तव्यों के विरुद्ध डराने और मुझे भयातुर करने का कार्य किया जिससे मेरे परिवार में डर एवं दहशत है। कुल्लू महतो के आपराधिक छदि के मद्देनजर मेरा परिवार आतंकित है। अतः निवेदन है कि डुल्लू महतो द्वारा दी गई धमकी की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उवित कानूनी कार्रवाई करने और हमें तथा हमारे परिजनों के जान माल की हिफाजत करने का कष्ट करें। इधर इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो की ओर से कोई सफाई बयान नहीं आया है.हालांकि ढुल्लू के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो ने NEWS ANP को बताया कि यूनियन के भीतर का आपस विवाद था,बातचीत से मामला सुलझा लिया गया है…

इधर विवाद के बाद धनबाद की राजनीति गरमा गई है चुनाव के एन मौके पर इस विवाद से उनके खिलाफ माहौल बन सकता है..फिलहाल विद्यासागर गिरी के आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस जांच के बाद पता चलेगा

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *