राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में तैयारियां चल रही हैं.
विभिन्न राज्यों में मंदिर से लेकर बाजारों तक को सजाया जा रहा है. देश में दिवाली जैसा माहौल है. इसी बीच एक अहम खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम को दो विश्व कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण भेजा गया है.
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी धनंजय सिंह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी गई. धोनी के रांची स्थित आवास पर जाकर यह निमंत्रण भेजा गया. इस अवसर पर भाजपा के संगठन सचिव कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे.
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..
