धनबाद के पूर्व जिप अध्यक्ष पर भारी पड़ रहा है मुखिया..जानिए किस मामले में कारवाई नहीं होने पर डीसी के गाड़ी के आगे कूदने की धमकी..

धनबाद (DHANBAD) धनबाद के पूर्व जिप अध्यक्ष रॉबिन चंद्र गोराई बुधवार को धनबाद के गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर निरसा के कालूबाथान में लगातार अवैध कोयला उत्खनन का आरोप लगाया…

पत्रकारों को बताया कि कालुबथान अंतर्गत बेनागोडिया पंचायत के मुखिया अशोक महतो द्वारा C.M.R नामक कोयले के भट्टे में रोजाना अवैध कोयले का मुहाना बनाकर ट्रक के माध्यम से बिहार की कोयला मंडी में भेजा जाता है।

वही जबकि सरकार द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर वन विभाग में हर एक साल पेड़ पौधे लगाए जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कोयला माफिया द्वारा इस पेड़ पौधे को काटकर वन विभाग के जमीन में मुहाने खोलकर अवैध कोयला निकाला जा रहा है , निरसा वन विभाग क्षेत्र के अंतर्गत संगामहुल, बंदरचुआ, केथारडीह, पलासिया मैं अवैध कोयले का कारोबार जोरों से चलाया जा रहा है जिस अवैध कोयला खनन के दौरान अनेकों बार हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की जान चली गई। अवैध कोयला में लगे भारी वाहन से ग्रामीण सड़क जर्जर हो गए हैं ..

अवैध कोयले का कारोबार करने वाले रोजाना एक भट्ठे से करीब 15 से 20 ट्रक अवैध कोयला का निकासी करता है प्रति लोड ट्रक का वजन करीब 50 से 60 MT रहता है..
वही जब कोयला चोरी के विषय में स्थानीय कालूबथान थानेदार को जानकारी दी गई तो थानेदार ने रोबिन चन्द्र गोराई कि शिकायत को दर्ज करने के बजाय उसे उल्टा डांटकर थानेदार ने कहा कि “मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता! अगर आपको भी पैसा कमाना है, तो प्रतिमाह 40 लाख रुपए देकर किसी एक भट्टे को चालू कर लीजिए और उसने धमकाते हुए कहा कि “मैं कोई यूपी बिहार का नहीं हूं। मैं झारखंडी हूं! “और अगर कालुबथान एरिया में मेरे खिलाफ कोई भी जाएगा तो मैं उसे बर्बाद कर दूंगा” साथ ही उन्होंने रॉबिन चंद्र को धमकी देते हुए कहा कि “ज्यादा उछल कूद करोगे तो फिर से झूठ रंगदारी केस करके जेल भिजवा दूंगा”।

मुखिया अशोक महतो द्वारा चलाए जा रहा अवैध कोयले के भट्टे का जमीन भी गैर आबाद है, तथा उससे जुड़े हुए सभी सरकारी दफ्तर से निर्गत किया हुआ लाइसेंस का कागजात भी फर्जी है या जांच का विषय है।
इस विषय में पूर्व जिप अध्यक्ष रॉबिन चंद्र ने बताया कि थानेदार की दी हुई धमकी से ऐसा लगता है कि किसी भी समय उन्हे गलत मुकदमे में फंसाया जा सकता है ..अवैध कोयले का कारोबार करने वाला अशोक महतो मेरे खिलाफ पूर्व में ही कालुबथान ओपी में रंगदारी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन रिपोर्ट में उन्हें निर्दोष पाया गया था। उन्होंने कालूबथान में अवैध कोयला चोरी की शिकायत धनबाद एसएसपी से भी किया है…

वहीं अवैध कोयले के लूट की शिकायत को लेकर बुधवार को रॉबिन चंद्र गोराई जिला उपायुक्त वरुण रंजन के कार्यालय पहुंचे पर उपायुक्त की व्यस्तता होने के कारण उनसे दफ्तर के बाहर मुलाकात हुई और राष्ट्रीय संपदा की लूट की शिकायत को लेकर समय मांगा। रॉबिन चंद्र गोराई ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की मांग की एवं उन्होंने कहा कि इस विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और उन्हे न्याय मिले अन्यथा वे बाध्य होकर डीसी आवास के सामने 20 /12 /2023 के 12:00 बजे उपायुक्त के गाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त करेंगे…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *